(बेहद रोमांटिक शायरी)
1.जो बस जाता है दिल में धड़कन बनकर फिर उनसे दिल कभी भरता नहीं
2.फासले रख कर क्या हासिल कर लिया तुमने आखिरकार, रहते तो भी मेरे दिल में हो
3.कमाल करते हो ए दिल उसे फुर्सत नहीं है तुम्हें चैन नहीं
4.कभी रखा, लिया, कभी छोड़ा दीया साहब यह हमारा दिल है, किराए का मकान नहीं
5.ये दिल लगी तेरा बस की बात नहीं जो दिल लग गया तो आप बर्बाद हो जाओगे