Inspirational Shayari in hindi
मुझे उसके सामने बोलना बहुत पसंद है क्योंकि मेरा रब मुझे बड़े गौर से सुनता है
नेकी का हुकुम दो और बुराई से मना करो तब उसके लिए तुम दुआएं मांगो और तुम्हारी दुआएं कबूल ना की जाए
जब कोई इंसान अपने रब की मानने लगता है तब रब की सारी तवज्जो उसकी तरफ से ले जाती है
उसकी दर पर सुकून मिलता है उसकी इबादत से नूर मिलता है जो झुक गया अल्लाह के सजदे में उसे दिल का सुकून जरूर मिलता है
मायूस वह रहता है जो अल्लाह पर यकीन नहीं रखता और मैहरूम वह होता है जो अल्लाह की दी हुई बेशुमार नियमों का शुक्र अदा नहीं करता