Hindi shaayaree do lain-हिंदी शायरी दो लाइन
Read MoreCategory: love shayari
बेहद रोमांटिक शायरी-Very romantic shayari,
(बेहद रोमांटिक शायरी) 1.जो बस जाता है दिल में धड़कन बनकर फिर उनसे दिल कभी भरता नहीं 2.फासले रख कर क्या हासिल कर लिया तुमने आखिरकार, रहते तो भी मेरे दिल में हो 3.कमाल करते हो ए दिल उसे फुर्सत नहीं है तुम्हें चैन नहीं 4.कभी रखा, लिया, कभी छोड़ा दीया साहब यह हमारा दिल है, किराए का मकान नहीं 5.ये दिल लगी तेरा बस की बात नहीं जो दिल लग गया तो आप बर्बाद हो जाओगे
Read Morelove poetry in hindi
* बड़ी मांग है, आपकी यात्रा के लिए, मेरी बेचैन आँखों को एक शाम आओ, उन आँखों में एक बुरा सपना बनो *प्यार से मारा तो मर जाओगे हम ग्रामीण बहुत बुद्धिमान नहीं हैं *मेरी आँखों में रहो या मेरे दिल में जाओ घर तुम्हारा है, तुम जहाँ भी जाओगे *लोगों को आग से नहीं जलना पड़ता कुछ लोग जल जाते हैं जब वे हमें एक साथ देखते हैं *वे अपनी पार्टी में इंतजार कर रहे हैं उन्हें देखने और हमें नमस्कार करने दें
Read MoreTop 5 sad love shayari in hindi
Top 5 sad love shayari in hindi अब हम रोएंगे सावन की बारिश की तरह सुना है मेरे रोने से उसे सुकून मिलता है टूटे हुए ख्वाबों की चुभन कम नहीं होती अब रोक के भी आंखों की जलन कम नहीं होती आंसुओं का तो वजन नहीं होता फिर भी उनके गर जाने से दिल का बोझ हल्का हो जाता है तुमने ही तो कहा था आंख भर के देख लिया करो अब तो आंख भर आती है पर तुम नजर नहीं आते तेरे लौट आने के इंतजार में यह…
Read More