*वह बार-बार आँचल के साथ अपने आप को ढँक रही थी क्या रात कभी चाँद की खूबसूरती को छुपा सकती है?
*दूसरों की नजर में आप कुछ भी थे लेकिन मेरी नजर में आप किसी अप्सरा से कम नहीं थीं
*आपके बाल इस तरह से चेहरे पर बिखर रहे थे सूरज उगता और अस्त होता रहा
*ओह तुम कितनी खूबसूरत हो काश, तुम भी धूल हो
*काश वे इतने वफादार होते सभी लोग सुंदर हैं