Top 5 sad love shayari in hindi
अब हम रोएंगे सावन की बारिश की तरह सुना है मेरे रोने से उसे सुकून मिलता है
टूटे हुए ख्वाबों की चुभन कम नहीं होती अब रोक के भी आंखों की जलन कम नहीं होती
आंसुओं का तो वजन नहीं होता फिर भी उनके गर जाने से दिल का बोझ हल्का हो जाता है
तुमने ही तो कहा था आंख भर के देख लिया करो अब तो आंख भर आती है पर तुम नजर नहीं आते
तेरे लौट आने के इंतजार में यह दिल नादान यह दिल कभी रोके तड़पता है तो कभी तड़प के रोता है
Badla Aaj Hawa मेरे आंसू Ka Rang क्या दिल के जख्म का कोई टाका हो गया